
श्रीनगर में शीघ्र बनेगा बस अड्डा एवं पार्किंगः डाॅ. धन सिंह
श्रीनगर में शीघ्र बनेगा बस अड्डा एवं पार्किंगः डाॅ. धन सिंह
चैबट्टा और पैठाणी में बनेंगे टैक्सी स्टैण्ड
देहरादून
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में श्रीनगर में बस अड्डा एवं पार्किंग के निर्माण व सौन्दरीकरण तथा चैबट्टा (खिर्सू) व पैठाणी में टैक्सी स्टैण्ड/पार्किंग निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली
डाॅ. रावत ने आवास एवं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीनों स्थानों पर एक माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू किया जाय।
उन्होंने कहा कि विकास संबंधित योजनाओं के क्रियान्वायन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में सविच आवास शैलेष बगोली ने बताया कि श्रीनगर में पुराने बस अड्डे की भूमि पर आधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग आवास विभाग स्वयं बनायेगा जिसके लिए विभाग के पास धनराशि भी उपलब्ध है।
...