सीएम त्रिवेंद्र ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलेः कृषि विधेयकों से किसानों की दशा और दिशा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव
देहरादूनः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया सेंटर, सचिवालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी सरकार है। संसद में सरकार द्वारा पारित कराए गए कृषि विधेयकों से किसानों की दशा और दिशा में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। इन विधेयकों में ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे किसान स्वयं अपनी उपज को अच्छी कीमतों पर मंडी में या मंडी के बाहर कहीं भी बेच सकेगा।
बिचौलियों की भूमिका खत्म
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इसमें बिचौलियों की भूमिका खत्म कर दी गई है। यानि जो मुनाफा किसान से बिचैलिये उठाते थे, वो पैसा अब सीधा किसान की जेब में जाएगा। इन कृषि विधेयकों से एक राष्ट्र एक बाजार की संकल्पना को मजबूती मिल रही है। किसान अब सीधे बाजार से जुड़ सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग किसानों को बरगलाने और उकसाने का काम कर रहे हैं। उनसे झूठ बोला जा रहा...