![आज हमारी युवा शक्ति ही है जो देश और प्रदेश के भाग्य को बदलने का कार्य कर रही है। हमारे युवाओं का परिश्रम, सक्रियता और समर्पण ही हम सभी में ऊर्जा भरने का कार्य करता है :धामी](https://pahadirajya.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240112-WA0010.jpg)
आज हमारी युवा शक्ति ही है जो देश और प्रदेश के भाग्य को बदलने का कार्य कर रही है। हमारे युवाओं का परिश्रम, सक्रियता और समर्पण ही हम सभी में ऊर्जा भरने का कार्य करता है :धामी
मुख्यमंत्री धामी ने ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर “ Youth As Job Creators “ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया पढ़े ये खास रिपोर्ट....
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम ’’ Youth As Job Creator’’ रखी गई है, ओर यह थीम हमारे उत्तराखंड के युवाओं पर सटीक भी बैठती है, क्योंकि हमारे उत्तराखंड के युवा अब रोजगार पाने के साथ-साथ रोजगार देने वाले भी बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा किविवेकानंद का स्मरण करते हुए कहा कि वे भारतवर्ष के महान ज्योतिपुंज थे। उन्होंने अपने छोटे से जीवनकाल में संपूर्ण विश्व में भारत की धर्म ध्वजा को फहराने का कार्य किया
उत्तराखण्ड की 30 प्रतिशत से अधिक आबादी युवा,उत्तराखण्ड प्राकृतिक रूप से भी और युवा शक्ति से भी परिपूर्ण है..
मुख्यमंत्री धामी ने 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में भारत का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा ग, इसम...