सीएम बदलने के दांव से मजबूत हुए भाजपा के पांव, त्रिवेंद्र रावत की चार साल की सरकार असंतुष्टि के मामले में पुष्कर सिंह धामी की सात महीने की सरकार बहुत आगे थी
त्रिवेंद्र रावत की चार साल की सरकार असंतुष्टि के मामले में पुष्कर सिंह धामी की सात महीने की सरकार बहुत आगे थी
सीएम बदलने के दांव से मजबूत हुए भाजपा के पांव
-त्रिवेंद्र व तीरथ को हटा पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाना साबित हुआ फायदे का सौदा
सीएसडीएस-लोकनीति के मतदान के बाद के सर्वेक्षण के दिलचस्प नतीजे
- धामी सरकार से 59 फीसद लोग संतुष्ट पर त्रिवेंद्र सरकार से 61 फीसद लोग असंतुष्ट थे
-त्रिवेंद्र सरकार से 33 फीसद संतुष्ट थे, जबकि धामी सरकार से 32 फीसद लोग असंतुष्ट थे
देहरादून।
भले ही कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने के प्रयोग पर तीखा निशाना साधा। तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा मुहिम के जरिए अपने पक्ष में करने की कोशिश की । लेकिन चुनाव नतीजे और सेंटर फॉर स्डडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस)-लोकनीति का मतदान बाद सर्वेक्षण के नतीजे बता रहे हैं कि भा...