Tuesday, January 21News That Matters

Tag: सेना का वाहन खाई में गिरा

उत्तराखंड के पहाड़ में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान घायल ,  बाबा बद्री केदार जल्द  स्वस्थ करे।

उत्तराखंड के पहाड़ में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान घायल , बाबा बद्री केदार जल्द स्वस्थ करे।

Featured, उत्तराखंड, देहरादून, पहाड़ की बात, रुद्रप्रयाग
 सेना का वाहन खाई में गिरा, तीन जवान घायल  बड़ी ख़बर उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर रविवार शाम सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया। बता दे कि सेना का वाहन टंगणी के पास अनियंत्रित होकर अचानक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ओर इस हादसे में हमारे सेना के तीन जवान घायल हुए हैं।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना का वाहन शाम आज ( रविवार ) लगभग चार बजे सामग्री लेकर गौचर से औली जा रहा था। ओर इस दौरान ही वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। ओर वाहन के खाई में गिरने से तीन जवान घायल हो गए। फिलहाल घायल जवानों को जोशीमठ में सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया।  जानकरीं यह है कि इससे पहले छह जुलाई और दस जुलाई को भी सामग्री लेकर जा रहा सेना का वाहन खाई में गिर गया था। हम जवानों के जल्द स्वस्थ होन के लिए बाबा केदारनाथ ,बद्रीनाथ जी से दुवा मांगते है।...