Thursday, July 17News That Matters

Tag: स्कूल

उत्तराखंड:  के 200 स्कूलों में होगी रोजगार की पढ़ाई यह होंगे कोर्सेज

उत्तराखंड: के 200 स्कूलों में होगी रोजगार की पढ़ाई यह होंगे कोर्सेज

Featured, उत्तराखंड, खबर रोजगार से, देहरादून, पहाड़ की बात
उत्तराखंड: स्कूलों में होगी रोजगार की पढ़ाई यह होंगे कोर्सेज   करीब 10 साल की लंबी मशक्कत के बाद आखिरकार उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में रोजगार की पढ़ाई का रास्ता खुल गया। प्रदेश के 200 माध्यमिक स्कूलों में डिप्लोमा कोर्स की तर्ज पर रोजगार से जुड़े आठ अलग अलग विषय शुरू होने जा रहे हैं। 27 अगस्त को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इस प्रोजेक्ट को लांच करेंगे।शिक्षा मंत्री के अनुसार इस प्रोजेक्ट की मदद से छात्र सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास की पढ़ाई भी करेंगे। 12 वीं कक्षा पास करने के बाद यदि वो चाहे तो स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं। यूं होगी पढ़ाई: रोजगार से जुडे कोर्स को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ़यक्रम में शामिल करने की उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से वर्ष 2015 में ही मंजूरी मिल चुकी है। कक्षा नौ से लेकर 12 वीं तक चार साल छात्र को अपने चुने विषय में प्रशिक्षण लेना हो...