Saturday, March 15News That Matters

Tag: हरक सिंह रावत

सनेह मल्ली निवासी सोनाली बिष्ट का एयर फोर्स में फ्लाइंग अफसर के तौर पर चयन होने पर वन मंत्री डॉ. हर‌क सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर सोनाली को बधाई दी।

सनेह मल्ली निवासी सोनाली बिष्ट का एयर फोर्स में फ्लाइंग अफसर के तौर पर चयन होने पर वन मंत्री डॉ. हर‌क सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर सोनाली को बधाई दी।

Featured, उत्तराखंड, कोटद्वार
सनेह मल्ली निवासी सोनाली बिष्ट का एयर फोर्स में फ्लाइंग अफसर के तौर पर चयन होने पर वन मंत्री डॉ. हर‌क सिंह ने शनिवार शाम को उनके आवास पर पहुंचकर सोनाली को बधाई दी।   वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सनेह मल्ली निवासी रिटायर्ड सैनिक हसवंत सिंह बिष्ट के आवास पर पहुंचकर एयर फोर्स में फ्लाइंग अफसर के तौर पर चयन होने पर उनकी बेटी सोनाली बिष्ट को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों से आगे हैं। उन्होंने सोनाली की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी सोनाली से प्रेरणा लेकर सेना में जाकर देश सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर पार्षद धीरज नेगी, दीपक पांडे, मुन्नालाल मिश्रा वन मंत्री के , मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाईं समेत कई अन्य मौजूद रहे।...
पहाड़ पुत्र हरक  सिंह रावत  जिंदाबाद  ओर ऊर्जा विभाग के  कर्मियों  की हड़ताल  समाप्त

पहाड़ पुत्र हरक सिंह रावत जिंदाबाद ओर ऊर्जा विभाग के कर्मियों की हड़ताल समाप्त

Uncategorized
आज   प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत   अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा विभाग (यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल) कर्मियों की हड़ताल के सम्बंध में कर्मचारी संगठनों से वार्ता की। कर्मचारी संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया। वार्ता के दौरान कही बिंदुओं पर सहमति बनी एवं अन्य बिंदुओं पर   मंत्री हरक सिंह रावत   ने समय मंगाकर जल्द ही समाधान करने निर्णय लिया। बैठक में उत्तराखंड विधुत अधिकारी कर्मचारी सयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश हित में हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। मंत्री हरक   ने कर्मचारियों को आश्वत किया कि उनकी जायज मांगों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। एवं जो अन्य मांगे है, उनके समाधान के लिए शासन स्तर पर कमेटी बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।  मंत्री हरक सिंह द्वारा    कर्मचारी संगठनों से इन मांगों के समाधान के ल...