
ऋषिकेश: चीला बैराज मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती
ऋषिकेश में चीला बैराज मोटर मार्ग पर रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायलों को उपचार के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची चीला चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब करीब आठ बजे वाहन संख्या यूके 08 AC - 9811 i10 ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान कार चीला पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से सचिन सैनी (35) पुत्र राजकुमार निवासी रसूलपुर तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार की मौके पर मौत हो गई है।
वहीं, आशीष उपाध्याय 35 पुत्र मदन...