Tuesday, February 4News That Matters

Tag: हरिद्वार में सैन्य सम्मान

उत्तराखंड का जवान हुआ शहीद 24 साल की उम्र में  कुछ वक्त पहले हुई थी सगाई

उत्तराखंड का जवान हुआ शहीद 24 साल की उम्र में कुछ वक्त पहले हुई थी सगाई

Featured, उत्तराखंड, चमोली
दु:खद खबर उत्तराखंड का जवान हुआ शहीद 24 साल की उम्र में कुछ वक्त पहले हुई थी सगाई उत्तराखंड के लिए एक बार फर दुःखद खबर है। बता दे कि 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल के शहीद होने की खबर सामने आई है। वे चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव के रहने वाले थे। सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। छुट्टियां पूरी होने के बाद वो वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे। खबर है कि प्रयागराज से दिल्ली आते समय एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर जिला प्रशासन देहरादून ने उनके परिजनों को राजीव नगर धर्मपुर निवास पर जाकर दी। सचिन कंडवाल के परिजन देहरादून के धर्मपुर में किराए के मकान पर रहते हैं। सचिन कंडवाल की 1 साल पहले सगाई हुई थी। कुछ वक्त बाद उनकी शादी की भी तैयारी थी। सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। खबर है कि सचिन का पार्थिव शरीर आज देहर...