
त्रिवेंद्र सरकार श्री देव सुमन की वीर गाथा को बच्चों के पाठ्यक्रम में रखा जाए बोले पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार
देहरादून -
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी में पहाड़ी प्रजामंडल. के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार लोकप्रिय है वे आये दिन जनहित के लिए कार्य करते रहते है
इससे पहले लॉक डान के दौरान भी लाखों लोगों को भोजन खिला कर
पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने नेक कार्य किया था
वही कल अमर शहीद श्री देव सुमन के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर टिहरी नगर टीएचडीसी कॉलोनी में पहाड़ी प्रजामंडल के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल 'गामा 'ने श्री देव सुमन की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। मेयर ने कहा कि श्री देव सुमन ने देश की आजादी के साथ ही टिहरी में सामंतशाही से पीडि़त जनता की बुलंद आवाज बनकर अपने प्राणों की शहादत दी। उन्होंने कहा, बीज यदि स्वयं खेल पाए तो, वह अपने को सड़ा गला कर दूसरों के लिए खाद का काम करता है।
...