
हल्द्वानी में वीडियो बनाकर चार साल से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस
हल्द्वानी में वीडियो बनाकर चार साल से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस
हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पड़ोसी युवक पर चार साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस दौरान युवक ने युवती से निकाह करने की बात का भरोसा दिलाया और होटल सहित कई जगहों पर लेकर जाकर दुष्कर्म किया। युवती भी भरोसे में रही। इसके बाद जब उसके रिश्ते आने लगे तो आरोपित ने मना करवा दिया। इस पर युवती ने सभी रिश्ते मना कर दी। इसके बाद जब युवती ने आरोपित से निकाह करने की बात की तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर इसका माथा ठनका और विश्वासघात का शक हुआ। इसके बाद वह निकाह के लिए आरोपित पर दबाव बनाया तो वह मुकर गया। इस पर युवती ने पुलिस के पास जाने का फैसला किया। अब युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती ने 15 अगस्त को पुलिस को तहर...