Sunday, December 21News That Matters

Tag: हादसे से पसरा गया मातम

दुःखद खबर:जहाँ घर में कुछ दिन बाद बजनी थी शहनाई,हादसे से पसरा गया मातम

दुःखद खबर:जहाँ घर में कुछ दिन बाद बजनी थी शहनाई,हादसे से पसरा गया मातम

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
  राजधानी देहरादून में हादसे ने एक घर की खुशियां पूरी तरह मातम में बदल दी, जिस घर में कुछ दिन बाद शहनाई बजने थी वहां आज मातम छाया है, सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद परिवार का सब कुछ बर्बाद हो गया, परिजनों को इस घटना का यकीन नहीं हो रहा है,   पिता प्रवीण चौहान माता मंजू चौहान और जबकी बेटी शिल्पी 19 दिसंबर को सगाई की योजना थी और 22 जनवरी को शादी होनी थी शादी के कार्ड भी छप चुके थे, एक क्रूर हादसे ने सारी खुशियां एक पल में मातम में बदल दी और देहरादून के मोहंड के पास हुए सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।बेटी शिल्पी की शादी देहरादून के रायपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी करने वाले युवक से तय हुई थी, पिता प्रवीण चौहान सगाई वह शादी के लिए तैयारी कर रहे थे,   शादी के कार्ड भी छप चुके थे, इन दिनों घर पर रंग रोगन और पुताई का काम चल रहा था,...