Wednesday, July 16News That Matters

Tag: ख़बर नैनीताल से

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के  इस हाइवे पर सफर करना है तो जरा संभल के

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के इस हाइवे पर सफर करना है तो जरा संभल के

Featured, उत्तराखंड, नैनीताल
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के इस हाइवे पर सफर करना है तो जरा संभल के बता दे कि हल्‍द्वानी-नैनीताल हाईवे पर सफर करना अब जोखिम भरा हो गया है। जगह जगह टूटी सड़क हादसों को दावत दे रही है।   जिस कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की बारिश ने सड़कों में हॉटमिक्स की गुणवत्ता के साथ ही कामचलाऊ पैच वर्क की कलई खोलकर रख दी। हल्द्वानी हाइवे में हनुमानगढ़ी से लेकर बलदियाखान, बेलुवाखान, नैना गांव, रूसी बाईपास तक एक दर्जन के करीब पॉइंट डेंजर जोन बने हैं। मानसून की बारिश के बाद कमजोर पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं। भावली रोड में तो बलियानाला से ऊपर के इलाके में दरार आ गई है। आंतरिक मार्गों की भी हालत खराब जिला मुख्यालय के आंतरिक मार्गो की हालत खस्ता हो गईं ऊंचाई वाले इलाकों को जोड़ने वाली बिड़ला रोड कई स्थानों पर खतरनाक हो गई है। राजभवन रोड का 30 मीटर हि...