पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के इस हाइवे पर सफर करना है तो जरा संभल के

0
1402

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के इस हाइवे पर सफर करना है तो जरा संभल के

बता दे कि हल्‍द्वानी-नैनीताल हाईवे पर सफर करना अब जोखिम भरा हो गया है। जगह जगह टूटी सड़क हादसों को दावत दे रही है।

 

जिस कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की बारिश ने सड़कों में हॉटमिक्स की गुणवत्ता के साथ ही कामचलाऊ पैच वर्क की कलई खोलकर रख दी। हल्द्वानी हाइवे में हनुमानगढ़ी से लेकर बलदियाखान, बेलुवाखान, नैना गांव, रूसी बाईपास तक एक दर्जन के करीब पॉइंट डेंजर जोन बने हैं। मानसून की बारिश के बाद कमजोर पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं। भावली रोड में तो बलियानाला से ऊपर के इलाके में दरार आ गई है।

आंतरिक मार्गों की भी हालत खराब

जिला मुख्यालय के आंतरिक मार्गो की हालत खस्ता हो गईं

ऊंचाई वाले इलाकों को जोड़ने वाली बिड़ला रोड कई स्थानों पर खतरनाक हो गई है। राजभवन रोड का 30 मीटर हिस्सा पिछ्ले दिनों भरभराकर गिर गया था। इस वजह से यहां वाहनों का आवागमन बंद है। जानकारों के अनुसार बजट अभाव में भी सड़कों के पैच वर्क के काम शुरू नहीं हो सके हैं।

सुधारी कराई जाएगी मरम्‍मत

इस बारे में पूछने पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल का कहना है कि हाइवे के साथ ही शहर की आंतरिक सड़कों को सुधारा जाएगा। पत्थरों के गिरने वाले स्थानों पर बोर्ड लगाए गए हैं। हॉटमिक्स की गुणवत्ता भी देखी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here