1जनवरी 2025 से “अपना वोट – अपने गांव” अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प गढ़वाल सांसद बलूनी ने लिया
1जनवरी 2025 से "अपना वोट - अपने गांव" अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प गढ़वाल सांसद बलूनी ने लिया
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने
आप सभी को वर्ष 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है । सांसद बलूनी ने कहा कि भगवान बद्री विशाल से आपकी सपरिवार सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।
बलूनी ने कहा कि मित्रों, आपने और हमने जिस तरह लुप्त हो रहे हमारे महत्वपूर्ण लोक पर्व ईगास को पुनर्जीवित किया है और आज ईगास उत्तराखंड से बाहर भी अपनी पहचान बना रहा है, इसी तरह का एक महत्वपूर्ण सामाजिक संकल्प की नव वर्ष-2025 के शुभारंभ पर शुरुआत कर रहा हूं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इस अभियान में भी मेरा मजबूती से साथ देंगे।
मैंने कुछ वर्ष पूर्व पलायन और पहाड़ो में घटती हुई विधानसभा सीटों को लेकर "अपना वोट - अपने गांव" अभियान प्रारंभ किया...