
उत्तराखंड: यहां पकड़ा गया 20 हजार का इनामी बदमाश मुंगी चढ़ा STF के हत्थे, 10 साल से चल रहा था फरार
उत्तराखंड: 20 हजार का इनामी बदमाश मुंगी चढ़ा STF के हत्थे, 10 साल से चल रहा था फरार
दरअसल, आरोपी मूंगी उर्फ श्यामबाबू एक शातिर किस्म का अपराधी है जो 10 सालों से फरार था.
एसटीएफ लंबे समय से आरोपी मुंगी उर्फ़ श्यामबाबू की तलाश में थी, जिसको 2 दिन की घेराबंदी के बाद मुरादाबाद से अरेस्ट किया
देहरादून. उत्तराखंड में मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से हत्या और लूट के मुकदमों में फरार चल रहे 20 हज़ार के इनामी बदमाश मुंगी उर्फ श्यामूबाबू को एसटीएफ ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ लंबे समय से आरोपी मुंगी उर्फ़ श्यामबाबू की तलाश में थी, जिसको 2 दिन की घेराबंदी के बाद मुरादाबाद से अरेस्ट किया गया है. दरअसल, आरोपी मूंगी उर्फ श्यामबाबू एक शातिर किस्म का अपराधी है जो 10 सालों से फरार...