उत्तराखंड:यहाँ 5 हाथियों के झुंड ने किसानो और वन विभाग की टीम को जमकर छकाया,100 कर्मचारी लगे रहें उन्हें खदेड़ने में
हरिद्वार में कनखल में जंगल से गंगा पार कर मिस्सरपुर और पंजनहेड़ी गांव में आये 5 हाथियों के झुंड ने रविवार को किसानों और वन विभाग की टीम को जमकर छकाया। वन विभाग के 100 कर्मचारियों की घंटों की मशक्कत के बाद इन हाथियों के झुंड को जंगल मे वापस खदेड़ा गया… तब जाकर ग्रामीणों को राहत मिली।
दरअसल गन्ने की फसल के चलते अक्सर जंगल से सटे के कनखल के इन ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथी गंगा पारकर आ जाते हैं… जंगली हाथियों का यह झुंड किसानों की गन्ने की फसलों को बर्बाद कर देता है और सुबह सूर्योदय से पहले यह झुंड वापस चला जाता है। बताया जा रहा है कि रविवार को 5 जंगली हाथियों का यह झुंड रास्ता भटक गया और वापस नही जा पाया। सुबह किसान खेत पर गए तो हाथियों को देखकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, हरिद्वार में रविवार को महामहिम राष्ट्रपति का भी दौरा था…
लिहाजा पहले से तैयार वन विभाग ने अपन...