Friday, March 14News That Matters

Tag: 32 लोगों के चालान

कोटद्वार में पर्यटकों को आखिर क्यों मौज-मस्ती करना इतना भारी पड़ गया कि एक साथ 32 लोगो के चलान पूरी ख़बर

कोटद्वार में पर्यटकों को आखिर क्यों मौज-मस्ती करना इतना भारी पड़ गया कि एक साथ 32 लोगो के चलान पूरी ख़बर

Featured, उत्तराखंड, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
कोटद्वार में पर्यटकों को आखिर क्यों मौज-मस्ती करना इतना भारी पड़ गया कि एक साथ 32 लोगो के चलान पूरी ख़बर       रविवार को वीकेंड पर पहुंचे पर्यटक दुगड्डा से दुर्गादेवी तक खोह नदी में और पांचवें मील के गदेरे में मौज मस्ती कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पर्यटकों को गदेरे से सड़क पर खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस के जवानों ने उनको घेरकर चालान काटे। कई पर्यटकों ने पुलिस की चालान की कार्रवाई पर विरोध जताया। पुलिस ने उन्हें बताया कि नदियों और गदेरों में जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके तहत चालान करने की कार्रवाई की जा रही है। समझाने के बाद भी कुछ युवक पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता पर उतर आए। इसपर पुलिस उन्हें वाहन में बैठाकर दुगड्डा चौकी लेकर गई। पुलिस ने बताया कि पांचवें मील के गदेरे और खोह नदी में कुछ लोग मस्ती कर रहे थे। ऐसे 32 लोगों...