
उत्तराखंड में 10 हजार के पार पहुँचा आज कोरोना का आंकड़ा, 389 नए मामले, 9 मौत
उत्तराखंड में 10 हजार के पार कोरोना का आंकड़ा, 389 नए मामले आए सामने
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को यानी आज कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं,
जिनमें सबसे अधिक 178 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं।
इसके अलावा 110 ऊधमसिंहनगर
41 देहरादून,
25 नैनीताल
दस पिथौरागढ़,
सात टिहरी,
छह-छह अल्मोड़ा और चमोली,
तीन चंपावत,
दो उत्तरकाशी,
एक रुद्रप्रयाग के हैं
वहीं, 167 लोग ठीक हुए हैं
, जबकि नौ की मौत हो गई।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10021 हो गया है,
जिनमें से 6301 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
वर्तमान में 3547 मामले एक्टिव हैं,
जबकि 134 लोगों की मौत हो गई है।
इसके अलावा 39 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती देहरादून कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी की ...