Saturday, December 21News That Matters

Tag: 4 मरीजो की मौत

उत्तराखंड: में आज कोरोना के 2904 नये मामले आये सामने,4 मरीजो की मौत, जाने अपने जिले का हाल

उत्तराखंड: में आज कोरोना के 2904 नये मामले आये सामने,4 मरीजो की मौत, जाने अपने जिले का हाल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
उत्तराखंड में आज कोरोना के 2904  संक्रमित मरीज मिले जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई वहीं विभिन्न अस्पतालों से 1241 लोग डिस्चर्ज हुए  राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 32880 हो गई है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 127 चमोली में 6 चंपावत में 30 तथा देहरादून में सबसे अधिक 1016 मरीजों   हरिद्वार में 337 नैनीताल में 397 पौड़ी गढ़वाल में 89 पिथौरागढ़ में 127 रुद्रप्रयाग में 252 टिहरी गढ़वाल में 85 उधम सिंह नगर में 384 तथा उत्तरकाशी में 35 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है...
उत्तराखंड: में आज कोरोना के 4818 नये मामले आये सामने,4 मरीजो की मौत, जाने अपने जिले का हाल

उत्तराखंड: में आज कोरोना के 4818 नये मामले आये सामने,4 मरीजो की मौत, जाने अपने जिले का हाल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
उत्तराखंड  में आज 4818 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज  पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 3422 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही चार संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7460 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 24255 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1601 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 692, बागेश्वर जिले में 106, चंपावत जिले में 62, उत्तरकाशी जिले में 63, हरिद्वार जिले में 706, अल्मोड़ा जिले में 291, रुद्रप्रयाग जिले में 101, पिथौरागढ़ जिले में 106, टिहरी जिले में 161, चमोली जिले में 158, पौड़ी जिले में 181 और उधमसिंह नगर जिले में 590 केस आये है...