उत्तराखंड में आज कोरोना के 2904  संक्रमित मरीज मिले जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई वहीं विभिन्न अस्पतालों से 1241 लोग डिस्चर्ज हुए 

राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 32880 हो गई है।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 127 चमोली में 6 चंपावत में 30 तथा देहरादून में सबसे अधिक 1016 मरीजों   हरिद्वार में 337 नैनीताल में 397 पौड़ी गढ़वाल में 89 पिथौरागढ़ में 127 रुद्रप्रयाग में 252 टिहरी गढ़वाल में 85 उधम सिंह नगर में 384 तथा उत्तरकाशी में 35 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here