Friday, May 9News That Matters

Tag: 4-year-old Mayank fell into a pit filled with water while playing

उत्तराखंड : पिता दीपावली की खरीदारी के लिए घर से निकले थे,  4 साल का लाड़ला मयंक खेलते-खेलते   पानी से भरे गड्ढे में गिरा , मौत, मातम  में बदल  गई आने वाले त्योहार की  खुशिया

उत्तराखंड : पिता दीपावली की खरीदारी के लिए घर से निकले थे, 4 साल का लाड़ला मयंक खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरा , मौत, मातम में बदल गई आने वाले त्योहार की खुशिया

Featured, Uncategorized, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
पानी के गड्ढे में डूबने से मासूम चार साल के  बच्चे की मौत/ दुुःखद  स्याल्दे (अल्मोड़ा)  स्याल्दे बाजार में मंगलवार सुबह लगभग  10 बजे चार वर्षीय बच्चे की पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद शोक में स्याल्दे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। बता दे कि स्याल्दे बाजार निवासी ललित आर्या का चार वर्षीय पुत्र मयंक अपने घर से कुछ दूरी पर ताई के साथ गया था। ताई वहां पर घास इकट्ठा कर रही थीं और मयंक पास में ही खेल रहा था। पिछले दिनों हुई बारिश से खेतों में पानी भरा हुआ है। अचानक मयंक पानी से लबालब खेत में चला गया। इस स्थान पर एक आवासीय भवन का कार्य भी चल रहा है। पानी भरने के कारण निर्माण कार्य बंद है। इसी के पास एक गड्ढा भी खोदा हुआ था। खेलते-खेलते मयंक इस गड्ढे में गिर गया। किसी बच्चे ने मयंक को गड्ढे में डूबा देखा। इसके बाद परिजन और अन्य उसे इलाज के लिए अतिरिक्त ...