
उत्तराखंड: भारी बारिश और भूस्खलन से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 45 बकरियों के दबकर मरने की सूचना
पौड़ी जिले के नोगांव में शुक्रवार देर रात भारी बारिश और भूस्खलन से दो गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि इसमें हादसे में 45 बकरियां दबकर मर गई नौगांव विकासखंड खिरसू् तहसील चौकीसेण से दो गौशाला जमीन दोष हो गई अतिवृष्टि के कारण आपदा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के गांव में भूस्खलन हो गया भूस्खलन की चपेट में दो गौशाला आ गई जिसके चलते बकरियां दब गई कुछ अन्य पशुओं की मरने की बात भी सामने आई है घटनास्थल पर अधिकारी पहुंच चुके हैं मवेशियों को मलबे से निकाला जा रहा है
आपदा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिए हैं आपदा मंत्री ने कहा कि इस आपदा से हुए पशुधन सहित अन्य नुकसान के लिए प्रभावित को हरसंभव की मदद की जाए साथ ही मुआवजा भी दिया जाएगा
चारधाम में बदरीनाथ हाईवे आज शनिवार को तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया...