Sunday, February 23News That Matters

Tag: broom and horse… your love has told that the government of double engine is being formed again in Himachal..

मुख्यमंत्री धामी  ने किया हिमाचल में ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार..कहा  हाथ, झाडू और घोड़े में नहीं आती लक्ष्मी जी… आपके प्यार ने बता दिया हिमाचल में बन रही है फिर से डबल इंजन की सरकार..

मुख्यमंत्री धामी ने किया हिमाचल में ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार..कहा हाथ, झाडू और घोड़े में नहीं आती लक्ष्मी जी… आपके प्यार ने बता दिया हिमाचल में बन रही है फिर से डबल इंजन की सरकार..

ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऋषिकेश, कोटद्वार, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
मुख्यमंत्री धामी  ने किया हिमाचल में ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार..कहा हाथ, झाडू और घोड़े में नहीं आती लक्ष्मी जी... आपके प्यार ने बता दिया हिमाचल में बन रही है फिर से डबल इंजन की सरकार..   उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘लक्ष्मी जी’ हाथ में तो नहीं आती है, और न ही घोड़े या झाडू में आती है, वह सिर्फ और सिर्फ कमल के फूल में आती है। सीएम धामी ने वोटों से आह्वान किया कि वह आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न के बटन को दबाकर भाजपा की एक बार फिर सरकार बनाएं।   हिमाचल प्रदेश में चौपाल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बलवीर वर्मा के पक्ष में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा के आने से ही प्रदेश का विकास का संभव हो पाएगा। कहा कि भाजपा सरकार के आने से कई विकास से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया जाएगा...