Friday, May 9News That Matters

Tag: Cabinet passed two proposals from Food

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग से कैबिनेट ने पास किये दो प्रस्ताव।   अब प्रदेश के 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेंगे साल में तीन मुफ्त गैस रिफिल सिलिंडर ।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग से कैबिनेट ने पास किये दो प्रस्ताव। अब प्रदेश के 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेंगे साल में तीन मुफ्त गैस रिफिल सिलिंडर ।

उत्तराखंड, उत्तरकाशी, कोटद्वार, चम्पावत, देहरादून, पहाड़ की बात, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग से कैबिनेट ने पास किये दो प्रस्ताव। अब प्रदेश के 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेंगे साल में तीन मुफ्त गैस रिफिल सिलिंडर । किसानों को गेहूं बोनस के रूप में अब 20 रुपये प्रति क्विंटल पर भी कैबिनेट की सहमति बनी। आज सचिवालय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में लगभग 2 घंटे चली कैबिनेट ने कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई। जिसमें खाध नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता विभाग के दो अहम प्रस्तावों पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। जिसके तहत अब वित्तीय वर्ष 22-23 में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलिंडर रिफिल उपलब्ध करवाया जाएगा। तीन रिफिल सिलिंडर में पहला अप्रैल से जुलाई के मध्य, दूसरा अगस्त से नवंबर के मध्य और तीसरा दिसंबर से मार्च के मध्य उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं दूसरा महत्वपूर्ण फैसले के तहत किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी है। ...