Friday, May 9News That Matters

Tag: Chief Minister Pushkar Singh Dhami released the book “Swachhata Ke Sipahi” by young child litterateur Lalit Shaurya on Monday at the Chief Minister’s Camp Office

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तक ‘‘ स्वच्छता के सिपाही’’ का विमोचन किया।

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, खबर सचिवालय से, गौ गुठियार, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर
मुख्यमंत्री ने किया स्वच्छता के सिपाही पुस्तक का विमोचन पुस्तक को बताया बच्चों एवं युवाओं में स्वच्छता का संदेश देने में मददगार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तक ‘‘ स्वच्छता के सिपाही’’ का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक ललित शौर्य के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने पुस्तक को समाज में स्वच्छता का भाव जागृत करने वाली तथा बच्चों एवं युवाओं के स्वच्छता का संदेश देने में मददगार बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता समय की जरूरत है। पुस्तक के लेखक ललित शौर्य ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा अब तक बाल मन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों पर 09 पुस्तकों का इससे पूर्व प्रकाशन किया गया है। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेन्द्र सि...