
उत्तराखंड:राज्य में घट गई बेरोजगारी दर,कांग्रेस के आरोप उसकी हताशा :मनवीर चौहान
राज्य में घट गई बेरोजगारी दर,कांग्रेस के आरोप उसकी हताशा : चौहान
शराब,खनन और नियुक्तियों को उद्योग के रूप में चलाने वाले बन रहे उपदेशक
देहरादून 14 अक्टूबर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आना राज्य के बेहतरी का संकेत है और इससे साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार सही दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएमईआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी की दर में 2.1 प्रतिशत की कमी आयी है और यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा रोजगार की दिशा में किये जा प्रयास और योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रतिफल है। अगस्त में बेरोजगारी की दर 6.2 थी जो सितंबर में 4.1 तक रह गई। कोरोना में जहां देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही है,ऐसे में उतराखंड में बेरोजगारी दर में कमी आना सुखद है।
श्री चौहान ने कहा कि व...