Thursday, October 30News That Matters

Tag: Dead snake came out of drinking pipeline here in Uttarakhand

उत्तराखंड में यहां पीने की पाइप लाइन से निकला मरा हुआ सांप… देखने वालों के उड़ गए होश.. मच गया हड़कंप

उत्तराखंड में यहां पीने की पाइप लाइन से निकला मरा हुआ सांप… देखने वालों के उड़ गए होश.. मच गया हड़कंप

Featured, उत्तराखंड, खबर, टिहरी गढ़वाल, देहरादून
धनौल्टीः टिहरी के थौलधार में जल संस्थान की लापरवाही के चलते लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. आलम तो ये है कि विभागीय कर्मचारी पेयजल टैंकों की साफ-सफाई से लेकर रख-रखाव तक नहीं कर रहे हैं. मैंडखाल के भंडार्की गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पाइप लाइन से एक मरा हुआ सांप निकला. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना के बाद लोगों में जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश है. दरअसल, टिहरी के मैंडखाल के भंडार्की गांव में पानी की सप्लाई बंद हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीण खुद ही पाइप लाइन की मरम्मत करने गए. ग्रामीण लाइन को ठीक कर ही रहे थे कि तभी पाइप के भीतर से मरा हुआ सांप निकला. जिसे देख ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. ग्रामीणों ने सांप का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश का माहौल है. उधर, मामले में जल संस्थान के जे...