Friday, May 9News That Matters

Tag: Dehradun: I have come after killing

देहरादून : कत्ल करके आया हूं, गिरफ्तार कर लो इस ‘ प्रेमी का कबूलनामा सुन कांप उठे पुलिस वाले.. ऐसे करी  लड़की कि हत्या

देहरादून : कत्ल करके आया हूं, गिरफ्तार कर लो इस ‘ प्रेमी का कबूलनामा सुन कांप उठे पुलिस वाले.. ऐसे करी लड़की कि हत्या

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, खबर अपराध जगत से, देहरादून
देहरादून : कत्ल करके आया हूं, गिरफ्तार कर लो इस ' प्रेमी का कबूलनामा सुन कांप उठे पुलिस वाले.. ऐसे करी  लड़की कि हत्या    देहरादून के प्रेमनगर थाना इलाके में एक युवक ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को युवती की हत्या के बारे में जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी और युवती पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से प्रेमनगर के विंग नंबर सात में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।    पुलिस के मुताबिक शाम को करीब सवा छह बजे एक युवक प्रेमनगर थाने पहुंचा और उसने अपना नाम सुमित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम पुरबालियान मुजफ्फर नगर बताया। पुलिस ने आने की वजह से पूछी तो उसने बताया कि एक लड़की की जान ले ली है। अभी त...