
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में देहरादून पुलिस को मिली सफलता, फर्जी दस्तावेज बनाकर ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रही बांग्लादेशी महिला को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में देहरादून पुलिस को मिली सफलता, फर्जी दस्तावेज बनाकर ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रही बांग्लादेशी महिला को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश/प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ओवरस्टे कर रहे विदेशी नागरिकों के सम्बंध में जानकारी कर उनकी खोजबीन किए जाने से संबंधित निर्देश निर्गत किये गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से निवासरत पाकिस्तानी व बांगलादेशी निवासियो की खोजबीन हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
उपरोक्त आदेशों के क्रम में एलआईयू देहरादून द्वारा खोजबीन अभियान चलाया गया, जिसमें ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में एक बांग्लादेशी महिला के ओवरस्टे करने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त संदर्भ में उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए, ...