
आपदा के दौरान तत्काल बचाव/ राहत कार्य करने DGP Uttarakhand ने SSP Nainital की पीठ थपथपाई आपदा में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी 26 जनवरी होंगे सम्मानित
आपदा के दौरान तत्काल बचाव/ राहत कार्य करने DGP Uttarakhand ने SSP Nainital की पीठ थपथपाई आपदा में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी 26 जनवरी होंगे सम्मानित।*
आज दिनांक 24-10-2021 को श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय उत्तराखण्ड़ देहरादून महोदय के जनपद में अपने एकदिवसीय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के भ्र्रमण के दौरान काठगोदाम कॉलटैक्स के सामने धसी हुयी रेलवे लाइन एवं हल्द्वानी क्षतिग्रस्त गौलापुल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। महोदय द्वारा क्षतिग्रस्त गौलापुल में दुघर्टना की रोकथाम करने हेतु पुल के दोनों ओर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय के द्वारा पुलिस बहुउदेद्शीय भवन हल्द्वानी के सभागार में दिनांक 16-10-2021 से दिनांक 23-10-2021 तक जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा आपदा के दौरान किये गये समस्त कार्यो की समीक्षा ...