Sunday, February 23News That Matters

Tag: failed government system – Amit Joshi

18 प्लस के लिए नहीं हैं पर्याप्त टीके,फेल हुआ सरकारी सिस्टम – अमित जोशी,आप उपाध्यक्ष

18 प्लस के लिए नहीं हैं पर्याप्त टीके,फेल हुआ सरकारी सिस्टम – अमित जोशी,आप उपाध्यक्ष

Featured, उत्तराखंड, देहरादून, विपक्ष बोलता
आप पार्टी उपाध्यक्ष अमित जोशी ने एक बयान जारी करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। आप उपाध्यक्ष ने प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि, कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी को टीके लगाना अनिवार्य है,लेकिन राज्य सरकार टीके उपलब्ध तक नहीं करवा पा रही है, जिससे अभी लाखों की तादाद में युवाओं को कोविड का टीका लगना शेष है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवाओं की तादाद दोनों ही मंडलों में 50 लाख से ज्यादा है लेकिन अभी तक ये आंकडा 3 लाख भी पर नहीं कर पाया है जो काफी चिंतनीय विषय है। सूबे में 18 प्लस युवाओं को लगातार वैक्सीन की कमी के चलते सरकार लाखों युवाओं की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है । उन्होंने बताया कि चाहे मैदानी इलाका हो या पहाडी इलाका टीके की कमी हर जगह बनी हुई है। पहाडों में तो स्थिति इतनी जटिल है कि लोगों को हजारों रुपये खर्च कर टीकाकरण सेंटर तक पहुंचने के बावजू...