Tuesday, July 1News That Matters

Tag: fear of murder after rape

शर्मनाक:देहरादून में पांच साल की मासूम का झाड़ियों में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंक, कल शाम से थी बच्ची लापता

शर्मनाक:देहरादून में पांच साल की मासूम का झाड़ियों में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंक, कल शाम से थी बच्ची लापता

Featured, उत्तराखंड, खबर, खबर अपराध जगत से, देहरादून, पहाड़ की बात
देवभूमि को शर्मसार करती घटना सामने आई। बुधवार को राजधानी देहरादून में एक पांच साल की मासूम का शव मिला है। बच्ची मंगलवार देर शाम घर से लापता हो गई थी। जिसका का शव प्रेमनगर के झाड़ियो में मिला है।मासूम की रेप के बाद हत्या होने की आशंका है।पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी छुनछुन निवासी बिहार को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बहला फुसला कर मासूम को अपने साथ ले गया था । परिजनों ने  मासूम की नगर कोतवाली में मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।  थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती से पांच साल की बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया था।. परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी को लेकर पुलिस में तहरीर दी थी ।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के फोटो आसपास के थानों में भेजकर तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बच्ची का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस के म...