Tuesday, January 21News That Matters

Tag: Forest Research Institute Dehradun organized ‘Research Outreach Program for Wood Based Industry of Uttar Pradesh’ in collaboration with Indian Industry Association (IIA) on 20th May

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने 20 मई, 2022 को भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) के सहयोग से ‘उत्तर प्रदेश के लकड़ी आधारित उद्योग के लिए अनुसंधान आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक एफआरआई डॉ रेनु सिंह, आईएफएस और । अशोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए ने की।

वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने 20 मई, 2022 को भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) के सहयोग से ‘उत्तर प्रदेश के लकड़ी आधारित उद्योग के लिए अनुसंधान आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक एफआरआई डॉ रेनु सिंह, आईएफएस और । अशोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए ने की।

उत्तराखंड, Featured, Uncategorized, खबर रोजगार से, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, ख़बर सूत्रों के हवाले से
लकड़ी आधारित उद्योगों के लिए एफआरआई अनुसंधान आउटरीच वन अनुसंधान संस्थान देहरादून ने 20 मई, 2022 को भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) के सहयोग से 'उत्तर प्रदेश के लकड़ी आधारित उद्योग के लिए अनुसंधान आउटरीच कार्यक्रम' का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक एफआरआई डॉ रेनु सिंह, आईएफएस और । अशोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए ने की। आईआईए के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और । सुभाष जॉली के नेतृत्व में वुड टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए), यमुना नगर के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, एस. राजीव अग्रवाल, यमुना नगर के प्लाइवुड निर्माता, . सुरेश बाहेती, मुख्य संपादक, प्लाई इनसाइट पत्रिका, मीडिया, एफआरआई के डिवीजनों के प्रमुख,वैज्ञानिक और अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लकड़ी उद्योगों और किसानों के सामने आने वाले मुद्दों और समस्याओं पर जोर दिया गया और चर्चा की गई की एफआरआई की अनुसंधान...