
दुविधाः चीनी 1.640 किलो और आदेश दो किलो बांटने का जारी,हल्द्वानी के सस्ता गल्ला विक्रेता परेशान
हल्द्वानी: सस्ता गल्ला स्वामियों को दो किलो चीनी वितरण करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन सस्ता गल्ला स्वामियों को जून में चीनी वितरण के लिए 1 किलो 640 ग्राम चीनी मिल गई है। इससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं की परेशानियां बढ़ गई है। जिला पूर्ति अधिकारी के आदेश के बाद राशन कार्ड धारक दुकानों में दो किलों चीनी लेने पहुंच रहे हैं।
चीनी का पूरा कोटा दुकानदारों के पास नहीं है तो उन्होंने चीनी बांटना शुरू नहीं किया। राशन दुकानदारों का कहना है कि अगर दो किलो चीनी बांट भी देते हैं तो यह चीनी सभी कार्ड धारकों को नहीं मिल मिलेगी और ऐसे में दुकान के बाहर टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।
कुमाऊं के छह जिलों के अलावा पौड़ी और चमोली के आंशिक क्षेत्र के 10 लाख 78 हजार राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त में दो-दो किलो चीनी देने का फैसला किया गया है। इसके आरएफसी गोदामों से सस्ता गल्ला दुकानदारों ने चीनी का...