
देहरादून:हिमालयन हॉस्पिटल में हुआ सफल स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट,हिन्दू और मुस्लिम महिला ने एक दूसरे के पति को- दी अपनी किडनी बचायी पति की जान
सावित्री बनी सुषमा और सुल्ताना, किडनी देकर बचायी पति की जान*
*- हिमालयन हॉस्पिटल में हुआ सफल स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट*
*- हिन्दू और मुस्लिम महिला ने एक दूसरे के पति को- दी अपनी किडनी
*डोईवाला।* सत्युग में जिस तरह सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण की रक्षा की व दीर्घायू होने का वरदान प्राप्त किया था। उसी तरह सुषमा और सुल्ताना खातून ने अपने पति के प्राणों पर आए संकट को दूर करने के अपनी एक-एक किडनी एक-दूसरे के पतियों को दी। हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में सफल स्वैप ट्रांसप्लांट कर अशरफ अली व विकास उनियाल को एक नया जीवन दिया गया। चारो पति-पत्नी अब पूरी तरह स्वस्थ है।
डोईवाला निवासी अशरफ अली (51) दोनों किडनी खराब होने के चलते पिछले 2 साल से हेमोडायलिसिस पर थे और किडनी टांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प था। उनकी पत्नी सुल्ताना खातून अपनी एक किडनी देने के लिए तैयार थी लेक...