Wednesday, March 12News That Matters

Tag: know how many positive cases are there in the state now

उत्तराखंड में आज (रविवार) मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए राज्य में अब कितने है पॉजिटिव केस

उत्तराखंड में आज (रविवार) मिले इतने कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए राज्य में अब कितने है पॉजिटिव केस

Featured, उत्तराखंड, खबर, देहरादून, पहाड़ की बात
देहरादून: उत्तराखंड में रविवार (4 जुलाई) को कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के 1749 एक्टिव केस रह गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,40,724 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3,25,692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से अभीतक कुल 7,333* लोगों की जान गई है. प्रदेश में कोरोना रिवकरी रेट 95.59% है. डेथ रेट की बात करें तो 2.15% है. वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में रविवार को कुल 57,897 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके अलावा कुल 8,75,899 लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि, 18+ के 14,51,067 लोगों को अभीतक कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है....