Friday, March 14News That Matters

Tag: Maharaj gave instructions to all the departments to be alert during the yatra* * officers

महाराज ने यात्रा के दौरान सभी विभागों को चौकन्ना रहने के दिये निर्देश*  *अधिकारी, कर्मचारी “अतिथि देवो भवः” की भावना से करें काम

महाराज ने यात्रा के दौरान सभी विभागों को चौकन्ना रहने के दिये निर्देश* *अधिकारी, कर्मचारी “अतिथि देवो भवः” की भावना से करें काम

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, कोटद्वार, गौ गुठियार, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात
*महाराज ने यात्रा के दौरान सभी विभागों को चौकन्ना रहने के दिये निर्देश* *अधिकारी, कर्मचारी "अतिथि देवो भवः" की भावना से करें काम* *देहरादून।* विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था की प्रतीक चारधाम यात्रा 2022 प्रारंभ होने जा रही है। सरकार ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा के कुशल संचालन के लिए सभी विभागों को चौकन्ना रहने के आदेश दिये गये हैं। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कही है। उन्होने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई प्रात: 6.25 और श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई रविवार को 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। जबकि श्री गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को पूर्वाह्न 11.15 बजे और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 मई को ही अपराह्न 12.15 बजे खुलेंगे। पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जी एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे। महाराज ...