
उत्तराखंड:लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार तो अब बन गया चोर,पुलिस ने किया गिरफ्तार
:-लॉकडाउन में काम न होने पर बना चोर,गिरफ्तार
देहरादून-: एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे 23 वर्षीय युवक द्वारा लॉक डाउन में नौकरी गवाने पर काम की तलाश करने के बजाय कमरा लेकर रह रहे कॉलेज के छात्रों के लैपटॉप व मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया नतीजन चोरी का माल बेचने निकले इस युवक को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।
जानकारी के अनुसार लारा सिंह पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार व कार्तिक निर्वाल पुत्र तेजेंद्र सिंह निवासी शिव विहार कैराना पानीपत रोड शामली हाल निवासीगण 311 किशनपुर कैनाल रोड,राजपुर द्वारा थाना राजपुर आकर उनके कमरे से मोबाइल, लैपटॉप, नगदी, व मोटरसाइकल इत्यादी सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानास्तरीय टीम गठित कर मामले में अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी किये जा...