
उत्तराखंड में यहां हो रहा था युवक का अंतिम संस्कार, तभी पहुंच गई पुलिस चिता से उठा लिया शव…
उत्तराखंड में काशीपुर के क्षत्रियनगर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। स्वजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को अंतिम संस्कार करने श्मशानघाट ले गए। इसी दौरान मृतक के दोस्तों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। श्मशान पहुंची कुंडा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है तो कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी वरना फाइल काे बंद कर दिया जाएगा।
कुंडा थाना क्षेत्र के क्षत्रियनगर निवासी 30 वर्षीय सचिन चौहान पुत्र खुशीराम की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर ही मौत हो गई। सुबह उसका भाई नितिन व अन्य स्वजन शव लेकर श्मशानघाट पहुंचे। इस बीच मृतक के कुछ दोस्तों ने पुलिस को फोन कर बताया कि सचिन को अपने कुछ रिश्तेदारों से जान का खतरा था। उसे लंबे समय से ...