Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंड में यहां हो रहा था युवक का अंतिम संस्कार, तभी पहुंच गई पुलिस चिता से उठा लिया शव…

उत्तराखंड में काशीपुर के क्षत्रियनगर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। स्वजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को अंतिम संस्कार करने श्मशानघाट ले गए। इसी दौरान मृतक के दोस्तों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। श्मशान पहुंची कुंडा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है तो कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी वरना फाइल काे बंद कर दिया जाएगा।

कुंडा थाना क्षेत्र के क्षत्रियनगर निवासी 30 वर्षीय सचिन चौहान पुत्र खुशीराम की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर ही मौत हो गई। सुबह उसका भाई नितिन व अन्य स्वजन शव लेकर श्मशानघाट पहुंचे। इस बीच मृतक के कुछ दोस्तों ने पुलिस को फोन कर बताया कि सचिन को अपने कुछ रिश्तेदारों से जान का खतरा था। उसे लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं, इससे प्रतीत हो रहा है कि दाल में कुछ काला है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाना अतिआवश्यक है।

इसके बाद कुंडा थाना पुलिस ने श्मशानघाट पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए ले आई। पोस्टमार्टम हाउस पर सचिन के दोस्तों ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई के साथ क्षत्रियनगर में रहता था। कुछ समय पहले तक वह मोहल्ले में ही इलेक्ट्रीकल की दुकान किया करता था, लेकिन कुछ समय से उसने दुकान को बंद कर दिया था।

उसके छोटे भाई ने लव मैरिज की है। उन्हें आशंका है कि सचिन की हत्या की गई है। अगर मामला हत्या का नहीं भी है तो उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है। दोस्तों ने बताया कि एक महिला रिश्तेदार ने सचिन की पिटाई की थी। इसे लेकर वह गहरे अवसाद में था। अगर सचिन की हत्या हुई है या उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। कुंडा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *