
कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, हरीश रावत पंजाब, देवेंद्र यादव उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी नियुक्त
दिल्लीः शुक्रवार को कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। वहीं उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को हटाकर देवेंद्र यादव को उत्तराखंड का कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश रावत पिछले काफी दिनों से अनुग्रह नारायण सिंह से नाराज चल रहे थे।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने एक सूची जारी कर 2 दर्जन से ज्यादा राज्यों के प्रभारी बदले जाने की सूचना जारी की है। इस फेरबदल में सबसे बड़ा फायदा राहुल गांधी के वफादार रणदीप सिंह सुरजेवाला को हुआ है, सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही सुरजेवाला अब कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने वाली उच्च स्तरीय 6 सदस्यीय विशेष समिति का हिस्सा रहेंगे। वहीं गुलाम नबी आजाद से महासचिव का पद छीन लिया गया है। वे ...