उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बादल फटने से भारी नुकसान
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. आसमान से आई इस आफत के बाद कई घरों और गौशालाओं में पानी भर गया हैं. स्टेट हाईवे के एक बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो गया है. जिसकी वजह से मार्ग बंद हो गया है. बादल फटने की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. जिला प्रशासन की ओर से तत्काल बचाव अभियान शुरू कर लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.
बता दे कि बुधवार शाम को पौड़ी गढ़वाल में मौसम ने करवट बदली और भारी बारिश हुई. यहां के सुखद और फरसाडी गांव में बादल फट गया
जिसकी वजह से गांव के कई घरों में पानी भर गया है. इस दौरान स्टेट हाईवे 32 पर 30 मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है
जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है, जिसकी वजह से रास्ते बंद हो गए हैं. सड़कों पर मलबा आने की वजह से लोगों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...
बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है...