Friday, March 14News That Matters

Tag: Rehabilitation of 521 families in the state and 21.27 crores spent on rehabilitation of disaster affected families: Dr. Dhan Singh Rawat

राज्य में 521 परिवारों का किया गया पुनर्वास,ओर आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर खर्च किये गये 21.27 करोड़: डॉ. धन सिंह रावत

राज्य में 521 परिवारों का किया गया पुनर्वास,ओर आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर खर्च किये गये 21.27 करोड़: डॉ. धन सिंह रावत

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
  *राज्य में 521 परिवारों का किया गया पुनर्वासः डॉ. धन सिंह रावत* *आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर खर्च किये गये 21.27 करोड़* *शासन में 42 अन्य आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की कार्यवाही गतिमान* देहरादून, 06 अक्टूबर 2021 सूबे में विभिन्न दैवीय आपदाओं से प्रभावित परिवारों के प्रति राज्य सरकार खासी संजीदा है। विस्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास कार्यों में जुटी है। पुनर्वास योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में काफी तेजी से कार्य हुए हैं। अभी तक सूबे के 45 गांवों के 521 परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है। जिस पर सरकार द्वारा 21 करोड़ 27 लाख 36 हजार की धनराशि खर्च की गई है। इसके अलावा शासन स्तर पर 42 अन्य आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की कार्यवाही गतिमान है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ...