Friday, March 14News That Matters

Tag: Rishikesh: Seeing the innocent girl drowned in the river flowing in the Ganges

ऋषिकेश : नदी में डूबी मासूम बच्ची को गंगा में बहते देख परिजनों की मची चीख पुकार, माता-पिता का ध्यान भटकते हुई अनहोनी

ऋषिकेश : नदी में डूबी मासूम बच्ची को गंगा में बहते देख परिजनों की मची चीख पुकार, माता-पिता का ध्यान भटकते हुई अनहोनी

उत्तराखंड, ऋषिकेश, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पहाड़ की बात, हरिद्वार
ऋषिकेश : नदी में डूबी मासूम बच्ची को गंगा में बहते देख परिजनों की मची चीख पुकार, माता-पिता का ध्यान भटकते हुई अनहोनी दिल्ली से परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आई पांच साल की बच्ची वेदांत आश्रम घाट पर नहाते समय गंगा में बह गई। बच्ची को गंगा में बहते देख परिजनों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आनन-फानन में सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन शाम ढलने तक बच्ची का कहीं अता पता नहीं चल पाया। बता दे की दिल्ली के अशोक नगर से अमरनाथ चौरसिया परिवार ऋषिकेश घूमने आए थे। परिवार शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम में ठहरा था। रविवार को परिवार के सभी सदस्य आश्रम के घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। अमरनाथ की पांच साल की बेटी आशी चौरसिया भी घाट के किनारे नहा रही थी यहां नदी का बहाव काफी तेज था। इस दौरान माता-पिता का ध्यान बच्ची पर से हट गया। आशी अचानक तेज बहाव की चपेट में आने स...