Thursday, October 16News That Matters

Tag: Sad news: Guldar made a woman his prey to the woman who went to the forest to collect kafal

दुखद खबर:जंगल में काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

दुखद खबर:जंगल में काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

उत्तराखंड, गौ गुठियार, टिहरी गढ़वाल, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल
दुखद खबर:जंगल में काफल लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार   पौड़ी: पौड़ी जिले से दुःखद खबर बता दे कि पाबौं ब्लाक स्थित सपलोड़ी गांव में गुलदार ने 45 वर्षीय महिला को अपना शिकार बना लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपनी साथी के साथ जंगल में काफल लेने गई थी कि उसी समय गुलदार द्वारा अचानक किये गए हमले में दूसरी महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों द्वारा जंगल में तलाश के दौरान उसका शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची वन विभाग के साथ पुलिस की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। वही इस दुखद हादसे के बाद गांव से लेकर घर मे कोहराम मचा हुवा है तो वहीं वन विभाग के खराब आक्रोश पनप हुआ है...