
पहाड़ की बेटी सुनीता जरूरतमंदों के लिए देवदूत से कम नहीं,लोगों को पहुंचा रही हर संभव मदद
पहाड़ की बेटी, समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुनीता प्रकाश रहम दिल की मालिक है। वह हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती है। गरीब बेटियों की शादी कराना हो उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना हो या कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो।वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद करती आई है। कोरोना काल में जब अपने भी अपनों से दूर हो रहे है। देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वह लोगों की परेशानियों को हल कर रही है। वह लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन किट ,मॉस्क एवं सहायता राशि वितरित कर रही है इस कड़ी में उन्होंने बार एसोसिएशन देहरादून को अपने साथी अधिवक्ताओं की सहायता के लिए एक लाख रूपये का चेक सौपा है।
आपको बता दें कि सुनीता प्रकाश का कहना है कि उन्हें लोगों की मदद कर अच्छा लगता है। अपने साथियों की परेशानियों को समझते हुए वह कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधिवक्ताओं के लिए आगे आई है। उन्होंने बार अध्य...