Monday, July 21News That Matters

Tag: sent help to CM Tirath Singh Rawat

कोरोना सें जंग के लिए हंस फाउंडेशन आया आगे, सीएम तीरथ सिंह रावत को भेजी मदद

कोरोना सें जंग के लिए हंस फाउंडेशन आया आगे, सीएम तीरथ सिंह रावत को भेजी मदद

उत्तराखंड, देहरादून, हंस फाउडेशन का काम बोलता है।
देहरादूनः कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रदेश और राज्य सरकार प्रयास कर रही है। ऐसे में कई संगठन निःस्वार्थ सेवा कर रहे है। इसी कड़ी में बीजापुर हाउस में हंस फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 60 नेबोलाइजंर मशीन, 500 ऑक्सिमीटर, 448 डिजिटल थर्मोमीटर, 587 पीपीई किट 587, 50 इंफ्रारेड थर्मोमीटर, ऑक्सीजन मास्क 300, सर्जिकल मास्क 3250,सेनिटाइजर 170, स्टीमर 100, बीपी मशीन 20 व अन्य सामग्री भेंट किए। इस सामग्री को रुद्रप्रयाग जनपद के लिए भेजा जा रहा है। जल्द अन्य जनपदों के लिए भी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी आदि उपस्थित रहे।...