Saturday, March 15News That Matters

Tag: showed such a scene of devastation

साल 2022 : भारी बारिश का कहर, दिखाया तबाही का ऐसा मंजर, इस साल 36 लोगो ने गंवाई आपदा में जान, 13 से अधिक आज भी लापता

साल 2022 : भारी बारिश का कहर, दिखाया तबाही का ऐसा मंजर, इस साल 36 लोगो ने गंवाई आपदा में जान, 13 से अधिक आज भी लापता

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, खबर अपराध जगत से, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल
साल 2022 : भारी बारिश का कहर, दिखाया तबाही का ऐसा मंजर, इस साल 36 लोगो ने गंवाई आपदा में जान, 13 से अधिक आज भी लापता आपदा की दृष्टी से संवेदनशील उत्तराखंड में इस साल 36 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 53 लोग घायल हुए हैं, जबकि 13 लोग लापता हैं। जनहानि के साथ 254 छोटे-बड़े पशुओं की भी मौत हो चुकी है। सैकड़ों कच्चे-पक्के भवनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं बीते वर्ष आपदा में कुल 303 लोगों की मौत हुई थी। सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में एक जनवरी से अब तक आपदा में 36 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें बागेश्वर में एक चमोली में पांच, चंपावत में दो, देहरादून में दो, हरिद्वार में दो, नैनीताल में दो, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में पांच, ऊधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 450 से अधिक कच्च...