श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने साढ़े तीन वर्षीय बच्चे का सफल बर्न उपचार कर दिया नया जीवन 30 दिनों तक चला उपचार, इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ
अल्मोड़ा, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, खबर रोजगार से, गुरु राम राय एजुकेशन मिशन/ हेल्थ / दरबार साहिब, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात, सोशल मीडिया/इंवेट/मेले/कौथिग
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने साढ़े तीन वर्षीय बच्चे का सफल बर्न उपचार कर दिया नया जीवन
30 दिनों तक चला उपचार, इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ
छोटे बच्चों को खेलकूद के दौरान बिजली के उपकरणों, गर्म पानी व एसिड जैसी खतरनाक चीजों से दूर रखें
देहरादून।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में साढ़े तीन वर्षीय बच्चे का सफल बर्न उपचार किया गया।
बता दे कि एक दुर्घटना में बच्चा घर पर गर्म पानी से 50 प्रतिशत जल गया था। बच्चे की उम्र कम होने की वजह से बर्न उपचार संवेदनशील था।
एक महीने तक चले उपचार के बाद बच्चे हालत ठीक है व बच्चे को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया हैं।
उत्तरकाशी निवासी साढ़े तीन वर्षीय बच्चा घर में खेलते हुए गर्म पानी का बर्तन गिर जाने के कारण गर्म पानी की चपेट में आ गया। गर्म पानी के कारण सिर के नीचे शरीर का लगभग पूरा हिस्सा झुलस गया था।
बच्चे 50 प्रतिशत झुलस गया ...